माउंट माउनगानुई। भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि टीम के खिलाड़ियों के लिए बड़ी चुनौतियां इंतजार कर रही हैं। इन युवा क्रिकेटरों की जिंदगी का यह यादगार पल है, लेकिन उनके जीवन में ऐसे कई और पल आएंगे।
पृथ्वी शॉ की अगुआई में भारत ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर अंडर-19 विश्व कप खिताब हासिल किया। टीम के कोच द्रविड़ ने कहा, इस पल को ये खिलाड़ी लंबे समय तक याद रखेंगे और मैं उम्मीद करता हूं कि यह उनके जीवन का ऐसा एकमात्र पल नहीं रहेगा। इन्हें अभी बड़ी चुनौतियों का सामना करना है और इनके जीवन में इससे भी बड़े पल आएंगे।
द्रविड़ ने कहा, मुझे इस युवा टीम और अपने सपोर्ट स्टाफ पर गर्व है। पिछले 14 महीनों के दौरान सभी ने जबर्दस्त काम किया। फील्डिंग कोच अभय शर्मा और गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने बच्चों पर बहुत मेहनत की और इस जीत के सभी हकदार हैं।
खुशी को बयां करने के लिए शब्द नहीं : टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ ने कहा कि उनके पास जीत की खुशी को बयां करने के लिए शब्द नहीं है। उन्होंने कहा, जीत का श्रेय कोच राहुल सर और सपोर्ट स्टाफ को जाता है। मनजोत ने फाइनल में शानदार शतकीय पारी खेली। शुभमन गिल ने पूरे टूर्नामेंट में जबर्दस्त बल्लेबाजी की। तेज गेंदबाजों कमलेश नागरकोट्टी और शिवम मावी ने शानदार गेंदबाजी की। हम न्यूजीलैंड से शानदार यादें लेकर जाएंगे।