भारतीय हॉकी टीम ने बेल्जियम को एक रोमांचक मुकाबले में 5-4 से हराया

asiakhabar.com | January 25, 2018 | 5:23 pm IST
View Details

हेमिल्टन। न्यूजीलैंड में चल रहे चार देशों के इंवीटेशनल हॉकी टूर्नामेंट में भारत ने दुनिया की तीसरे नंबर की टीम बेल्जियम को एक रोमांचक मुकाबले में हरा दिया। भारत ने ये मैच 5-4 से जीता।

इससे पहले भारत इस टूर्नामेंट के फर्स्ट लेग के फाइनल में बेल्जियम के हाथों हार गया था। लेकिन अब भारतीय टीम ने गुरुवार को रोमांचक मैच में बेल्जियम को 5-4 से मात देकर पिछली हार का हिसाब बराबर कर लिया। एक वक्त मुकाबला ड्रॉ होता दिख रहा था, मगर आखिरी दो मिनट में भारत की तरफ से किए गए गोल की बदौलत टीम को जीत मिल गई।

मैच में भारत के लिए रूपिंदर पाल सिंह ( चौथा, 42वां मिनट), हरमनप्रीत सिंह ( 46वें), ललित उपाध्याय ( 53वें ) और दिलप्रीत सिंह (59वें मिनट) ने गोल किए। कोच शोर्ड मारिन की भारतीय टीम ने मैच में सधी हुई शुरुआत की और टू टच हॉकी खेलकर बेल्जियम पर हमले बोले। आक्रामक शैली का भारत को फायदा मिला और पहले पेनाल्टी कॉर्नर को रूपिंदर पाल सिंह ने गोल में बदला।

दूसरे क्वार्टर में यूरोपीय टीम ने मैच में वापसी की कोशिश की, बेल्जियम को 24वें मिनट में मिले पेनाल्टी कॉर्नर को टाम बून गोल में नहीं बदल सके। वहीं दूसरे क्वार्टर के हूटर से पहले भारत को भी पेनाल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन रूपिंदर इसे गोल में नहीं बदल सके।

बेल्जियम ने 37वें मिनट में गोल करके बढ़त हासिल कर ली। इसके कुछ मिनट बाद भारत ने पेनाल्टी कॉर्नर बनाया और रूपिंदर ने दूसरा गोल करके भारत को 42वें मिनट में 2-2 से बराबरी दिला दी। इसके बाद दोनों टीमों ने एक-एक गोल ठोककर स्कोर को 3-3 से बराबर कर दिया।

इस बीच विवेक प्रसाद ने ललित को पोस्ट के सामने गेंद सौंपी, जिसे गोल में बदलने में उसने गलती नहीं की।आखिरी पांच मिनट में भारत ने पेनल्टी कॉर्नर गंवाया, जिसे बून ने गोल में बदलकर बेल्जियम को फिर 4-4 से मैच में लौटाया। आखिरी कुछ सेकंड में दिलप्रीत ने टीम के लिए विजयी गोल दागा। भारतीय टीम 27 जनवरी को जापान से खेलेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *