ब्राजील ने अंडर-17 फुटबॉल विश्व कप में दूसरी बार जीता कांस्य

asiakhabar.com | October 29, 2017 | 5:01 pm IST
View Details

कोलकाता। तीन बार के चैंपियन ब्राजील ने शनिवार को विवेकानंद युवाभारती क्रीड़ांगन में माली को 2-0 से हराकर अंडर-17 विश्व कप में तीसरा स्थान हासिल किया। यह दूसरा मौका है, जब यह लैटिन अमेरिकी देश तीसरे स्थान पर रहा है।

इससे पहले ब्राजील ने पहले संस्करण में तीसरा स्थान हासिल किया था, हालांकि उस समय ये टूर्नामेंट अंडर-16 विश्व कप के तौर पर खेला गया था। गत उपविजेता माली के लिए बदकिस्मती कही जा सकती है कि पूरे मैच के दौरान विरोधी टीम पर दबदबा बनाए रखने और ताबड़तोड़ प्रयास करने के बावजूद उसे एक भी गोल नसीब नहीं हुआ।

वहीं अपने स्तर के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाने के बावजूद ब्राजील दो गोल से जीतने में सफल रहा, हालांकि पहला गोल उसे माली के गोलकीपर यूसुफ कोइटा की चूक से मिला। दूसरे हाफ के 55वें मिनट में ब्राजील के एलेन का लगाया गया बेहद हल्का सा शॉट यूसुफ कोइटा के हाथों से फिसलकर उनके गोलपोस्ट में समा गया। 89वें मिनट में ब्राजील को एक अच्छा मौका मिला, जिसमें वो नहीं चूका। यूरी एल्बर्टो के शॉट पर गेंद माली के गोलपोस्ट में घुस गई और ब्राजील ने 2-0 की बढ़त हासिल कर ली। इसके अलावा पूरे मैच के दौरान माली के खिलाड़ी ही हावी रहे।

ब्राजील के जिस खिलाड़ी के प्रदर्शन ने सबको मुग्ध किया तो वे उसके गोलकीपर गैब्रियल ब्राजाओ थे। ब्राजाओ ने माली के आक्रमण से अकेले लोहा लेते हुए उनके खिलाडिय़ों के प्रयासों को विफल किया। पहले और दूसरे हाफ में हाफ में माली की तरफ से कई प्रयास किए गए लेकिन आखिरकार उसे चौथे स्थान से ही संतोष करना पड़ा।

brazil28 20171028 203213 28 10 2017


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *