बैन की वजह से IPL से भी बाहर हुए स्मिथ और वॉर्नर

asiakhabar.com | March 28, 2018 | 5:08 pm IST

मुंबई। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा लगाए गए एक-एक साल के बैन के कारण ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर आईपीएल से भी बाहर हो गए।

दक्षिण अफ्रीका में केपटाउन टेस्ट के दौरान बॉल टैंपरिंग मामले में ऑस्ट्रेलिया के ‍तीन खिलाड़ी उलझ गए थे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार सुबह इस मामले में स्मिथ और वॉर्नर पर एक-एक साल का बैन लगाया। दूसरी तरफ गेंद से छेड़छाड़ करते हुए पकड़े गए केमरन बेनक्रॉफ्ट पर 9 महीनों का प्रतिबंध लगाया गया।

बीसीसीआई ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि यदि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इन खिलाड़‍ियों पर बैन लगाया तो ये अपने आप ही आईपीएल से बाहर हो जाएंगे। स्टीव स्मिथ राजस्थान रॉयल्स के कप्तान थे, लेकिन इस मामले में उलझने के बाद उन्होंने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद अजिंक्य रहाणे को कमान सौंपी गई। वॉर्नर ने भी बुधवार सुबह सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी छोड़ी थी।

आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा कि बीसीसीआई ने स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को इस वर्ष के आईपीएल से प्रतिबंधित कर दिया है। राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद टीमों को इनकी जगह दूसरे खिलाड़ी लेने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा, चूंकि‍ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इन दोनों को 1 वर्ष के लिए बैन किया है, इसलिए इन पर आईपीएल 2018 में खेलने पर रोक लगा दी गई है।

बोर्ड ने यह फैसला बहुत सोच समझकर लिया। बोर्ड की प्रशासकों की समिति ने बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना, आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला, बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी के साथ मिलकर इन दोनों को आईपीएल से बैन करने का निर्णय लिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *