बीमार डिंको सिंह के लिये धन जुटा रहे हैं विजेंदर और मनोज

asiakhabar.com | April 23, 2020 | 12:25 pm IST

अनिल रावत

नई दिल्ली। भारत के अनुभवी मुक्केबाज विजेंदर सिंह और मनोज कुमार एशियाई खेलों के
स्वर्ण पदक विजेता मुक्केबाज डिंको सिंह के लिये धन जुटायेंगे जो लिवर के कैंसर से जूझ रहे हैं और इलाज के
लिये 25 अप्रैल को उन्हें यहां लाया जा रहा है। इन दोनों के अलावा कुछ अन्य मुक्केबाजों और कोचों ने वाट्सअप
ग्रुप बनाया है और एक लाख रूपये एकत्र करके सीधे डिंको के खाते में भेजे जायेंगे। विजेंदर ने कहा, ‘‘हमारा एक
वाट्सअप ग्रुप है जिसका नाम है ‘हममें है दम ’। मनोज ने इस पर डिंको के बारे में लिखा। हमने उसके बैंक खाते
की जानकारी ली और अब पैसे इकट्ठे कर रहे हैं।’’ यह काम मंगलवार की शाम को शुरू हुआ। इसमें सभी ने एक
हजार से लेकर 25000 तक का योगदान दिया है। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता विजेंदर ने कहा, ‘‘हमने एक
लाख रूपये से ज्यादा इकट्ठे कर लिये हैं जो सीधे उनके खाते में जायेंगे। मैने 25000 रूपये दिये हैं। किसी ने
11000 तो किसी ने पांच हजार दिये हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘डिंको हमारा हीरो है। हर मुक्केबाज का फर्ज है कि संकट
के इस दौर में एक दूसरे की मदद करे।’’ मनोज ने कहा, ‘‘यह हमारा कर्तव्य है। योगदान चाहे बड़ा हो या छोटा,
हर रकम मायने रखती है। हमें उसके साथ खड़े होना है।’’


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *