तिरूवनन्तपुरम। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर का एक शानदार वीडियो सामने आया है जो कि खुद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में सचिन बाइक पर पीछे की सीट पर बैठी महिलाओं को हेलमेट पहनने की सलाह देते नजर आ रहे हैं।
वे केरल की सड़कों पर कार में जाते हुए आते-आते बाइकर्स को यह संदेश देते नजर आएं। तेंडुलकर ने अपनी कार रोककर इस बाइक के पीछे बैठी महिला से कहा, ‘पीछे बैठकर भी हेलमेट पहनो। सिर्फ बाइक चलाने वाले को ही हेलमेट क्यों पहनना चाहिए? आपको भी हेलमेट पहनना चाहिए. आप भी घायल हो सकती हैं।’
सचिन ने पोस्ट में कहा, ‘चालक या पीछे बैठने वाले, दोनों की जान कीमती है। मेरी राय में सुरक्षा के लिये हेलमेट पहनो।’
सचिन अपनी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) साइड केरल ब्लास्टर को प्रमोट करने के लिए केरल में थे जिसका चौथा सीजन 17 नवंबर को शुरु होगा। वे सीएम पिनारायी विजयन से मिले और उन्हें कोची के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पर गेम्स अटैंड करने के लिए बुलाया गया था। इस दौरान सचिन ने सड़कों पर लोगों को रोड सेफ्टी का महत्वपूर्ण संदेश दिया।
इससे पहले इस साल अप्रैल में भी उन्होंने ऐसा ही एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वे बाइकर्स को बिना हेलमेट ड्राइव न करने की सलाह दे रहे थे। उस वीडियो में भी वे मोटरसाइकिल पर पीछे की सीट पर बैठी महिलाओं को हेलमेट पहनने की सलाह दे रहे थे।