किंग्सटन। जेसन होल्डर ने पांच विकेट झटकते हुए बांग्लादेश के विकेटों का पतझड़ लगा दिया जिसके साथ वेस्टइंडीज जमैका के सबीना पार्क में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन मैच पर हावी हो गया। दिन की शुरूआत के साथ मेहमान टीम ने वेस्टइंडीज की पहली पारी 354 रन पर रोक दी। इसके बाद बांग्लादेश अपनी पहली पारी में 47 से भी कम ओवर में महज 149 रन पर सिमट गया।मेजबान टीम की ओर से कप्तान होल्डर ने 44 रन देकर पांच विकेट झटके। फॉलो ऑन का विकल्प उपलब्ध होने के बावजूद होल्डर ने दूसरी बार बल्लेबाजी करना बेहतर समझा और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 19 रन बना लिए थे। इसी के साथ वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश पर 224 रन की बढ़त बना ली।