संयोग गुप्ता
पेरिस। फ्रांस के गोलकीपर ह्यूगो लॉरिस ने कहा कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए लीग
के बचे हुए मैचों का आयोजन लोगों के स्वास्थ्य को खतरे में रख कर नहीं होने चाहिए। लॉरिस प्रीमियर लीग
(इंग्लैंड) में टॉटेनहम टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं।दुनिया भर में फुटबाल लीगों के बीच सत्र को शुरू करने को
लेकर चर्चा चल रही है। दक्षिण कोरिया में के-लीग आठ मई से खाली स्टेडियम में खेली जाएगी। जर्मनी में
आयोजित होने वाला बुंडेसलिगा को नौ मई से शुरू करने की चर्चा चल रही है। लॉरिस ने कहा, ‘‘क्लबों (लीग
फुटबाल टीम) का वित्तीय तौर पर काफी कुछ दांव पर लगा है लेकिन स्वास्थ्य सबसे ऊपर है।’’ विश्व कप विजेता
खिलाड़ी ने ला पारिसीन अखबार से कहा, ‘‘अगर हमे लीग को खत्म करने के लिए दर्शकों के बिना खेलना होगा तो
हम ऐसा भी करेंगे।’’