बार्सिलोना। फीफा ने ब्राजील के खिलाड़ी नेमार और उनके पूर्व के क्लब बार्सिलोना के बीच चले आ रहे 43 मिलियन यूरो (करीब 30 अरब 42 करोड़ रुपये) बोनस भुगतान के विवाद से हाथ पीछे खींच लिए हैं। फीफा के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों ही पक्षों ने स्पेन की अदालत में केस दर्ज किया हुआ है।
फीफा दोनों के बीच मध्यस्थता करने की स्थिति में नहीं है। नेमार के प्रवक्ता ने बताया कि बार्सिलोना ने नेमार को 2016 में बोनस का 10 प्रतिशत ब्याज लगाकर देने का वादा किया था, लेकिन जब पिछले साल नेमार ने पेरिस सेंट जर्मेन के साथ करार कर लिया, जिसके बाद बार्सिलोना अपने वादे से मुकर गया था। इसी विवाद के बीच दोनों पक्षों ने स्पेन की अदालत में एक दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराया था।
मालूम हो कि नेमार को फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट जर्मेन ने रिकॉर्ड रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था। इसके बाद बार्सिंलोना और नेमार के बीच के संबंध काफी खराब हो गए थे। इसकी वजह से बार्सिलोना ने नेमार को बोनस राशि देने से भी मना कर दिया था। इस विवाद के बाद अदालत में केस चल रहा है।