नवी मुंबई। खिताब के दावेदारों में शामिल अमेरिका मंगलवार को कोलंबिया के खिलाफ ग्रुप ए मुकाबले में अपना विजयी अभियान बरकार रखने के इरादे से उतरेगा जबकि विरोधी टीम को अंतिम 16 का दावा मजबूत करने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। भारत (3-0) और घाना (1-0) के खिलाफ पिछले दो मैचों में जीत के साथ अमेरिका की टीम पहले ही अंतिम 16 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।
दूसरी तरफ कोलंबिया को अपने पहले मैच में घाना के खिलाफ 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन टीम ने दूसरे मैच में भारत को 2-1 से हराकर तीन अंक हासिल किए। घाना की टीम भारत के खिलाफ जीत के लिए जी जान लगा देगी और ऐसे में कोलंबिया की तीसरे स्थान पर रहने वाली सर्वश्रेष्ठ टीमों का इंतजार करने के बजाय अमेरिका के खिलाफ जीत दर्ज करना चाहेगी। अंतिम 16 के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी अमेरिका की टीम को कप्तान और स्ट्राइकर जोस सार्जेंट और लाइबेरिया के पूर्व महान खिलाड़ी तथा फीफा के साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी जार्ज वीह के बेटे टिम वीह से काफी उम्मीदें हैं।