
पेरिस। किदांबी श्रीकांत ने धमाकेदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखते हुए फ्रेंच ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। भारतीय महिला स्टार पीवी सिंधु का सफर सेमीफाइनल में हार के साथ समाप्त हो गया।
पिछले सप्ताह डेनमार्क ओपन खिताब जीतने वाले श्रीकांत ने हमवतन एचएस प्रणय को कड़े संघर्ष के बाद 14-21, 21-18, 21-19 से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। श्रीकांत ने पांचवीं बार सुपर सीरीज फाइनल में प्रवेश किया। यह संघर्षपूर्ण मुकाबला 62 मिनट तक चला।
इस वर्ष सुपर सीरीज खिताबों की हैटट्रिक पूरी कर चुके श्रीकांत का अब फाइनल में सामना जापान के केंटा निशिमोटो से होगा, जिन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में एंडर्स एंटोन्सेन को सीधे गेमों में 21-17, 21-15 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
इससे पहले विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु अपनी ख्याति के अनुरुप प्रदर्शन नहीं कर पाई और जापान की अकाने यामागुची से सीधे गेमों में हार बैठी। यामागुची ने यह मुकाबला 21-14, 21-19 से जीता। जापानी खिलाड़ी को यह मैच जीतने में मात्र 37 मिनट लगे।