केपटाउन। फ्रीडम सीरीज के पहले टेस्ट में अंतिम एकादश में शामिल नहीं किए गए अजिंक्य रहाणे और केएल राहुल ने मंगलवार को न्यूलैंड्स मैदान पर अभ्यास में पसीना बहाया। इनके साथ तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल भी थे।
पहला टेस्ट भारत चौथे ही दिन 72 रनों हार गया था। जिसमें बल्लेबाजों का प्रदर्शन बहुत खराब रहा था। आलोचकों ने रहाणे और राहुल को बाहर रखने के कप्तान कोहली के फैसले पर सवाल खड़े किए थे। रहाणे को उपकप्तान होने और विदेशों में अच्छा रिकॉर्ड होने के बावजूद टीम में शामिल नहीं किया गया था। इन चारों ने लगभग डेढ़ घंटे तक अभ्यास किया और इस बीच सहायक कोच संजय बांगर और गेंदबाजी कोच भरत अरूण उनके साथ थे।
राहुल और रहाणे अगल-बगल की नेट्स पर थे तथा उन्होंने थ्रो डाउन के अलावा नेट गेंदबाजों के सामने अपने बल्ले का उपयोग किया। इन्हें ईशांत ने भी गेंदबाजी की। पार्थिव ने सबसे आखिर में बल्लेबाजी की। उम्मीद की जा रही है कि दूसरे टेस्ट में रहाणे को अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीकी कोच ओटिस गिब्सन ने चेतावनी दी कि उनकी टीम तेज गेंदबाजी के दम पर भारत को परेशान करती रहेगी।