पर्वतारोहण अभियानों के लिये बेहतर फंडिंग पर विचार करेंगे: राज्यवर्धन राठौड़

asiakhabar.com | August 7, 2018 | 5:21 pm IST
View Details

नयी दिल्ली। खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने एशियाई खेलों में पहली बार शामिल हुए स्पोटर्स क्लाइंबिंग में भाग ले रहे भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामनायें देते हुए आज कहा कि भविष्य में पर्वतारोहण अभियानों के लिये सरकार की ओर से फंडिंग बेहतर करने पर विचार किया जायेगा। बछेंद्री पाल के नेतृत्व में भारत नेपाल महिलाओं के एवरेस्ट पर्वतारोहण अभियान की 25वीं सालगिरह के मौके पर भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन द्वारा 18 अगस्त से शुरू हो रहे महिलाओं के दल के माउंट मनिरंग पर्वतारोहण अभियान को राठौड़ ने आज हरी झंडी दिखाई।उन्होंने इस मौके पर कहा, ‘‘सरकार की ओर से खेलों के लिये तो फंडिंग है लेकिन पर्वतारोहण अभियानों के लिये फंडिंग सीमित है । हम इसे बेहतर बनाने के लिये साथ में बैठकर बात करेंगे।’’ उन्होंने यह भी कहा, ‘‘एशियाड में पहली बार स्पोटर्स क्लाइंबिंग शामिल हो रहा है और हमारे खिलाड़ी भी इसमें भाग ले रहे हैं। मैं उन्हें शुभकामना देता हूं और उम्मीद है कि वे भविष्य में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।’बछेंद्री पाल की अगुवाई में 1993 में महिलाओं के 21 सदस्यीय दल ने एवरेस्ट फतह किया था। इसके 25 साल पूरे होने पर 19 सदस्यों का दल अनुभवी पर्वतारोही और 1993 के दल की सदस्य रही विमला नेगी के मार्गदर्शन में काजा से माउंड मिनरंग (21631 फीट) के लिये रवाना होगा। राठौड़ ने कहा ,‘‘ यह 25वीं सालगिरह मनाने का अनोखा तरीका है जिससे अच्छा संकेत जाता है कि लड़कियों को अवसर दिया जाये और उन पर भरोसा किया जाये तो ऐसा कोई काम नहीं है जो वे नहीं कर सकतीं।’’


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *