सिडनी। हरियाणा की गोल्डन गर्ल मनु भाकर का स्वर्णिम सफर जारी है। मंगलवार को उन्होंने अपने जोड़ीदार अनमोल जैन के साथ मिलकर यहां आईएसएसएफ जूनियर निशानेबाजी विश्व कप की 10 मीटर एयर पिस्टल की मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। इसी के साथ उन्होंने एक महीने के अंदर ही चार स्वर्ण पदक अपने नाम किए।
मनु ने इससे पहले जूनियर विश्व कप में ही 10 मीटर एयर पिस्टल का व्यक्तिगत स्वर्ण अपने नाम किया था, जबकि मार्च की शुरुआत में मैक्सिको में हुए सीनियर विश्व कप में भी उन्होंने इन्हीं दोनों स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीते थे। जूनियर विश्व कप में यह भारत का 7वां स्वर्ण पदक है। इसी के साथ दोनों निशानेबाजों ने विश्व रिकॉर्ड भी बनाया।
वहीं गनिमत शेखोन ने जूनियर महिला स्किट स्पर्धा में व्यक्तिगत कांस्य जीता। 10 मीटर एयर राइफल के मिश्रित टीम स्पर्धा में 17 साल की श्रेया अग्रवाल और 19 साल के अर्जुन बबुता ने 432.8 के स्कोर के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि भारत के ही इलावेनिल वलारिवन और तेजस कृष्णा प्रसाद 389.1 का स्कोर करके चौथे स्थान पर रहे।
भाकर और अनमोल ने शानदार शुरुआत की और फाइनल में सर्वश्रेष्ठ क्वालीफिकेशन स्कोर और नए जूनियर क्वालीफिकेशन विश्व रिकॉर्ड के साथ प्रवेश किया। दोनों युवा भारतीयों ने फाइनल में पहली सीरीज से ही शानदार शुरुआत की। साथ ही उन्होंने अपने विरोधियों के खिलाफ बड़ा अंतर पैदा करके रखा। इस स्पर्धा का रजत और कांस्य पदक दोनों चीन की जोड़ियों ने जीते। जहां लीयू जिनयाओ और ली क्यू की जोड़ी ने रजत, जबकि वांग झेहाओ और झिआओ जियारुईयुएन ने कांस्य पदक जीता। भारत सात स्वर्ण समेत कुल 18 पदकों के साथ इस विश्व कप में दूसरे स्थान पर बना हुआ है। चीन आठ स्वर्ण पदक समेत कुल 22 पदकों के साथ पहले स्थान पर बना हुआ है।