निखत, दक्ष, माविया के दम पर जीते राइनोज

asiakhabar.com | December 4, 2019 | 4:39 pm IST

सुधांशु माथुर

ग्रेटर नोएडा। नार्थईस्ट राइनोज ने मंगलवार रात यहां गौतम बुद्धा यूनिवर्सिटी
इंडोर स्टेडियम में बिग बाउट मुक्केबाजी लीग के मैच में शानदार वापसी करते हुए बेंगलुरू ब्रॉलर्स को 4-
3 से हरा दिया। राइनोज की इस जीत की कहानी कप्तान और एशियाई चैम्पियनशिप-2019 की कांस्य
पदक विजेता निखत जरीन ने लिखी। निखत महिलाओं के 51 किलोग्राम भारवर्ग में जब रिंग में उतरी
थीं तब बेंगलुरू 3-1 से आगे थी। यहां निखत का सामना बेंगलुरू की पिंकी रानी से था और निखत ने
3-2 से मैच जीत राइजनोज के खाते में दूसरा अंक डाला और उसकी वापसी की राह तय की। इसके बाद
दक्ष ने चोटिल होने के बावजूद दमदार खेल दिखाया और पुरुषों के 75 किलोग्राम भारवर्ग मुकाबले में
बेंगलुरू के नितिन को 5-0 से हरा दिया। दक्ष की इस जीत ने स्कोर 3-3 से बराबर कर मैच को
रोमांचक बना दिया। मैच का आखिरी मुकाबला राइनोज के लालदिन माविया और बेंगलुरू के आशीष इंसा
के बीच था जिसे माविया ने 3-2 से जीत हासिल कर राइनोज को 4-3 से जीत दिला दी। इससे पहले
निखत ने टॉस जीत वर्ल्ड यूथ 57 किलोग्राम भारवर्ग के मैच को ब्लॉक कर दिया। मैच का पहला
मुकाबला पुरुष वर्ग में 91 किलोग्राम भारवर्ग का था। यहां बेंगलुरू के रेयाल पुरी ने राइनोज के इरागाशेव
तेमूर को मात दी। रेयाल का क्रॉस पंच तेमूर की नाक पर लगा जिसके कारण उन्हें चोट लगी और खून
निकलने लगा। खून कुछ देर बाद भी जारी रहा जिसके कारण रेफरी ने मैच को रोक दिया और रेयाल
तकनीकी नॉक आउट के दम जीतने में सफल रहे। रेयाल की जीत ने बेंगलुर को 1-0 से आगे कर दिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *