16 नवंबर, इंदौर। प्रतिबंध झेल रहे दिग्गज पहलवान नरसिंह यादव और उनकी पत्नी शिल्पी ने गुरुवार को प्रसिद्ध बड़ा गणपति मंदिर में भगवान गणेश के दर्शन किए।
नरसिंह चार वर्ष के प्रतिबंध के कारण स्पर्धात्मक कुश्ती से दूर है, लेकिन वे इंदौर में राष्ट्रीय सीनियर कुश्ती चैंपियनशिप में अपनी पत्नी और पहलवान शिल्पी के उत्साहवर्धन के लिए आए हैं। शिल्पी हरिणाया की ‘बी’ टीम की तरफ से 65 किग्रा वर्ग में चुनौती पेश करेंगी।
नरसिंह ने इसी के तहत शिल्पी को कांदिवली (मुंबई) स्थित साई केंद्र में प्रैक्टिस करवाई है। नरसिंह को कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में खेल चुकी शिल्पी से इंदौर में स्वर्ण पदक की उम्मीद है।
नरसिंह और शिल्पी ने गुरुवार सुबह बड़ा गणपति मंदिर में दर्शन कर चैंपियनशिप के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया। नरसिंह और शिल्पी की इसी वर्ष मार्च में शादी हुई थी।