मनदीप जैन
बेंगलुरू। सलामी बल्लेबाज अभिमन्यू ईश्वरन (नाबाद 102) के बेहतरीन शतक के
दम पर इंडिया रेड ने यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे दलीप ट्रॉफी के मैच में इंडिया
ग्रीन के खिलाफ अच्छी शुरुआत करते हुए दूसरे दिन गुरुवार का अंत दो विकेट के नुकसान पर 175 रनों
के साथ किया है। इंडिया ग्रीन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 231 रन बनाए थे। इंडिया रेड अभी भी
विपक्षी टीम से 56 रन पीछे है।
ईश्वरन 173 रन खेल 11 चौके लगा चुके हैं और उनके साथ स्टम्प्स तक अंकित कल्सी 11 रन बनाकर
खेल रहे थे।
इंडिया रेड ने प्रियंक पांचाल (33) और करुण नायर (20) के रूप में अपने दो विकेट खोए हैं। पांचाल ने
ईश्वरन के साथ पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े। अंकित राजपूत ने पांचाल को विकेटकीपर अक्षय
वाडकर के हाथों कैच कराया। करुण 126 के कुल स्कोर पर लेग स्पिनर मयंक मारकंडे की गेंद पर
पगबाधा आउट दे दिए गए।
इससे पहले, इंडिया ग्रीन ने दिन की शुरुआत आठ विकेट के नुकसान पर 147 रनों के साथ की थी।
मारंकेड ने नाबाद 76 रन बना टीम को सम्मानजनक स्कोर दिया। इसमें राजपूत और तनवीर उल हक
ने उनका अच्छा साथ दिया। तनवीर के साथ मयंक ने नौवें विकेट के लिए 60 और राजूपत के साथ
10वें विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारियां कीं।
तनवीर ने 18 और राजपूत ने 30 रन बनाए। मयंक ने अपनी नाबाद पारी में 121 गेंदों का सामना कर
सात चौके मारे। आवेश खान ने अंकित को आउट कर इंडिया ग्रीन की पारी का अंत किया।
इंडिया रेड के लिए जयदेव उनादकट ने चार विकेट अपने नाम किए। संदीप वॉरियर और आवेश के हिस्से
दो-दो सफलताएं आईं। आदित्य सरवाटे ने एक विकेट लिया।