दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विराट पारी खेल कोहली ने लगाई रिकॉर्डों की झड़ी

asiakhabar.com | October 11, 2019 | 5:47 pm IST
View Details

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पुणे में खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट
श्रृंखला के दूसरे मैच के दूसरे दिन शतकीय पारी खेलने के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान
विराट कोहली ने रिकॉर्डों की झड़ी लगा दी है। कोहली 189 रन बनाकर अभी नाबाद हैं और इस पारी के
साथ ही वह कप्तान के रूप में 40 शतक लगाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।

इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग ही उनसे आगे हैं। पोंटिंग के नाम एक कप्तान के
रूप में सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया
के लिए कप्तान के रूप में 41 शतक लगाए हैं। पोटिंग चूंकि अब संन्यास ले चुके हैं,इसलिए कोहली को
उनको पीछे छोड़ने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में कोहली ने 109वें ओवर में अपना शतक पूरा किया। 81
टेस्ट मैचों में यह उनके कैरियर का 26वां शतक था। इसके अलावा इस शतक के साथ ही कोहली ने
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पूर्व क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर को पीछे छोड़ दिया है।
वेंगसरकर के टेस्ट क्रिकेट में 6,868 रन हैं, जबकि कोहली के अब तक 6977 रन हो चुके हैं। कोहली
अब टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में 53वें स्थान पर आ गए हैं।
इसके अलावा वह टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे कम पारियों में 26 शतक लगाने वाले दूसरे
बल्लेबाज बन गए हैं। भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर ने 136 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था
वहीं सुनील गावसकर ने 144 पारियों में 26 टेस्ट शतक लगाया है। विश्व स्तर पर सबसे कम पारियों में
26 टेस्ट शतक लगाने की बात करें तो,इस सूची में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन शीर्ष पर हैं।
ब्रैडमैन ने 69 पारियों में यह 26 शतक लगाए थे।वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने 121
पारियों में 26 शतक लगाए हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *