डुमिनी को वनडे सीरीज में भारत से कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद

asiakhabar.com | January 31, 2018 | 5:33 pm IST

डरबन। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज जेपी डुमिनी को उम्मीद है कि जोहान्सबर्ग टेस्ट में जीत के बाद उत्साह से ओतप्रोत भारतीय टीम छह मैचों की वनडे सीरीज में कड़ा मुकाबला करके यहां अपने रिकॉर्ड में सुधार करना चाहेगी। इन दोनों टीमों के बीच पहला वनडे किंग्समीड ओवल में गुरुवार को खेला जाएगा।

डुमिनी ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘भारत वनडे में बेजोड़ टीम है और उसके खिलाड़ी इस प्रारूप में दुनिया में किसी भी परिस्थिति में अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं। आप उनसे किसी भी समय कमतर प्रदर्शन की उम्मीद नहीं कर सकते। उनकी टीम में कुछ नए चेहरे हैं और युवा खिलाड़ी भी हैं, लेकिन उनके पास कौशल की कमी नहीं है। आईपीएल में उन्हें खुद को परखने का मौका मिला है और वे सीरीज में प्रतिस्पर्धी होंगे। भले ही हमने पहले दो टेस्ट मैच जीत लिए थे, लेकिन भारत प्रतिस्पर्धा में बना रहा और एक चोटी की टीम में आप यही देखना चाहते हो।’

टेस्ट सीरीज में दोनों टीमों को गेंदबाजों की अनुकूल पिचों पर संघर्ष करना पड़ा, लेकिन डुमिनी ने कहा कि वनडे में बल्लेबाजों के अनुकूल पिच होगी। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल होंगी। मैच संभवत: बड़े स्कोर वाले होंगे। वनडे क्रिकेट में अच्छी साझेदारियां काफी महत्व रखती हैं। जो भी टीम इसमें सफल रहती है उसकी जीत की संभावना बढ़ जाएगी।’


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *