नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को लगता है कि अगर भारतीय
टीम ने जसप्रीत बुमराह को सही तरीके से मैनेज नहीं किया तो वह एक साल में ब्रेक डाउन हो सकते हैं। बुमराह के
ऐक्शन को लेकर काफी कुछ कहा जाता है। कहा जाता है कि उनका ऐक्शन कुछ ऐसा है जिससे उनकी कमर पर
काफी जोर पड़ता है। साल 2019 में चोट के बाद से बुमराह के प्रदर्शन में गिरावट भी देखी गई थी।
बुमराह ने हालांकि इसके बाद मजबूती से वापसी की लेकिन उनकी फिटनेस पर उनके ऐक्शन का असर पड़ सकता
है। बुमराह भारत के सर्वश्रेष्ठ फास्ट बोलर हैं और सभी फॉर्मेट में वह टीम के लिए मैच जिताने में अहम भूमिका
निभाते हैं। हालांकि टीम प्रबंधन ने उनका वर्कलोड अच्छे से मैनेज किया है लेकिन अख्तर को लगता है कि भारत
को उन्हें और अच्छी तरह मैनेज करने की जरूरत है ताकि उनका करियर लंबा चल सके।
अख्तर ने बताया कि कैसे बुमराह का ऐक्शन आगे चलकर उनके करियर पर असर डाल सकता है। उन्होंने कहा कि
अगर वह पूरे साल भारत के लिए हर मैच खेलेंगे तो एक साल में वह 'ब्रेक-डाउन' हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर
हाईऐस्ट लेवल पर उन्हें अपने करियर को लंबा चलाना है तो खुद को अच्छी तरह मैनेज करना होगा।
उन्होंने स्पोर्ट्स तक पर कहा, 'उनका ऐक्शन फ्रंटल ऐक्शन है। इस तरह के ऐक्शन वाले गेंदबाज अपनी बैक और
कंधे की स्पीड से बोलिंग करते हैं। हम साइड-ऑन थे और यह हमारी भरपाई थी। फ्रंट ऐक्शन वाले गेंदबाज के पास
कोई भरपाई नहीं होती। तब ऐसे लोगों की कमर उड़ती है तो आप कितनी भी कोशिश कर लें वह उसका पीछा नहीं
छोड़ती।'
अख्तर ने कहा, 'मैंने इयान बिशप की बैक उड़ती देखी, शेन बॉण्ड की बैक उड़ती देखी। दोनों फ्रंटल ऐक्शन के थे।
अब बुमराह को इस तरह सोचना चाहिए। 'मैंने मैच खेला, ब्रेक लिया। रीहैब में गया।' उसे खुद को मैनेज करना
होगा। अगर आप उसे सभी मैच खिलाएंगे तो हद से हद एक साल में वह टूटकर फारिग हो जाएगा। उसे पांच मैच
की सीरीज में तीन खिलाओ और बाहर करो। बुमराह को खुद को मैनेज करना सीखना होगा। तभी वह लंबे समय
तक चल पाएंगे।'
बुमराह ने अभी तक भारत के लिए 20 टेस्ट, 67 वनडे इंटरनैशनल और 50 टी20 इंटरनैशनल खेले हैं। इस दौरान
उन्होंने क्रमश: 83, 108 और 59 विकेट लिए हैं। पेसर का वर्कलोड मैनेजमेंट भारतीय टीम प्रबंधन का मुख्य अजेंडा
है। और टीम को मालूम है कि बुमराह उनके लिए कितने जरूरी हैं।
बुमराह फिलहाल इंग्लैंड में हैं और वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम का
प्रतिनिधित्व करेंगे। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला मैच 4
अगस्त से खेला जाएगा।