जमैका तल्लावाह ने सेंट लूसिया किंग्स को 55 रन से हराया

asiakhabar.com | September 10, 2021 | 4:20 pm IST

सेंट किट्स एंड नेविस। जमैका तल्लावाह ने सेंट लूसिया किंग्स को 55 रन से हराकर
लगातार दूसरी जीत दर्ज की तथा कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) के नॉकआउट में पहुंचने की अपनी उम्मीदों
को जीवंत रखा। किंग्स अब भी अंकतालिका में तीसरे स्थान पर बना हुआ है। सभी टीमों को ग्रुप चरण में अभी
दो-दो मैच खेलने हैं।
तल्लावाह ने केनार लुईस के 24 गेंदों पर 56 रन की धमाकेदार पारी से शानदार शुरुआत की। विकेट गिरने के
बावजूद उसने रन गति बनाये रखी और 20 ओवर में 211 रन बनाये। इमाद वसीम (10 गेंदों पर 27) ने आखिरी
ओवर में तीन छक्के लगाये।
आंद्रे फ्लेचर (13 गेंदों पर 30), मार्क डेयल (17 गेंदों पर 33) और रोस्टन चेज (17 गेंदों पर 30) के प्रयासों से
किंग्स ने पावरप्ले के छह ओवरों में दो विकेट पर 79 रन बना दिये थे।
चेज और डेयल ने 66 रन की साझेदारी की लेकिन कार्लोस ब्रेथवेट ने इन दोनों को लगातार गेंदों पर आउट किया
जिससे किंग्स की टीम उबर नहीं पायी और 18.1 ओवर में 156 रन पर आउट हो गयी।
एक अन्य मैच में त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने बारबाडोस रॉयल्स को छह विकेट से हराया।
रॉयल्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 93 रन ही बना पायी। नाइट राइडर्स ने 16.1 ओवर में
चार विकेट पर 99 रन बनाकर जीत दर्ज की। कोलिन मुनरो 41 रन बनाकर नाबाद रहे।

मिसबाह, वकार का इस्तीफा आदर्श स्थिति नहीं : शादाब
कराची, 10 सितंबर (वेब वार्ता)। पाकिस्तान की सीमित ओवरों की टीम के उप कप्तान शादाब खान ने स्वीकार
किया कि मुख्य कोच मिसबाह उल हक और गेंदबाजी कोच वकार यूनिस के अचानक इस्तीफा देने से जो स्थिति

पैदा हुई वह आदर्श नहीं थी लेकिन टीम आगामी महत्वपूर्ण प्रतियोगिताओं को देखते हुए किसी तरह के नकारात्मक
विचारों से दूर रहने की कोशिश कर रही है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सोमवार को घोषणा की थी कि मिसबाह और वकार ने त्यागपत्र दे दिया है तथा
पूर्व टेस्ट क्रिकेटरों सकलैन मुश्ताक और अब्दुल रज्जाक को कुछ समय के लिये अंतरिम कोच नियुक्त किया गया
है।
शादाब ने कहा, ‘‘मैं उनके फैसले पर टिप्पणी नहीं कर सकता लेकिन एक टीम के तौर पर हम यह सुनिश्चित करने
की कोशिश कर रहे हैं कि हाल के घटनाक्रम से हमारे शिविर में किसी तरह की नकारात्मक भावना पैदा न हो
क्योंकि यह हमारे लिये आदर्श स्थिति नहीं होगी। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारा ध्यान उन चीजों पर है जो हम कर सकते हैं। हम इससे इतर नहीं सोचना चाहते हैं। जल्द ही
टी20 विश्व कप होना है और हमारा ध्यान स्वयं को उसके लिये तैयार करने पर है। ’’


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *