चेन्नई। इंडियन सुपर लीग टीम चेन्नईयिन एफसी ने बुधवार को बर्नले और
बोल्टन वांडरर्स के पूर्व मैनेजर ओवेन कॉयल को मौजूदा सत्र के अंत तक मुख्य कोच नियुक्त किया।
स्काटलैंड के 53 साल के कॉयल इंग्लैंड के जान ग्रेगरी की जगह लेंगे। मौजूदा आईएसएल सत्र की खराब
शुरुआत के बाद दो बार के चैंपियन चेन्नईयिन एफसी और ग्रेगरी ने अलग होने का फैसला किया।
कॉयल ने बयान में कहा, ‘‘मुख्य कोच के रूप में चेन्नईयिन एफसी से जुड़ने पर मुझे बेहद गर्व है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमारे पास ऐसी टीम है जिसमें काफी क्षमता और अच्छा प्रदर्शन करने
की भूख है। मैं अपनी नई पारी शुरू करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।’’ कॉयल सीएफसी के मुख्य
कोच के रूप में अपनी भूमिका की शुरुआत नौ दिसंबर को जमशेदपुर एफसी के खिलाफ उसी के मैदान
पर होने वाले मैच के साथ करेंगे। चेन्नईयिन एफसी की टीम अभी छह मैचों में पांच अंक के साथ नौवें
स्थान पर चल रही है।