नयी दिल्ली। फुटबाल दिल्ली नये सत्र की शुरूआत जुलाई में अंडर-9 और अंडर-11 के लिये गोल्डन लीग से करेगा तथा अक्तूबर में प्रो लीग का आयोजन करेगा। फुटबाल दिल्ली के प्रवक्ता एन के भाटिया ने बताया कि कार्यकारिणी की बैठक में कारपोरेट जगत को आकर्षित करने के लिये कारपोरेट लीग के आयोजन का भी फैसला किया गया। उन्होंने कहा, ‘‘हमने सत्र 2018-19 के लिये कई प्रतियोगिताओं के आयोजन की योजना बनायी है। नये सत्र की शुरूआत गोल्डन लीग से होगी। यह अंडर-9 और अंडर-11 की लीग होगी जिसमें लड़के और लड़कियां भाग लेंगी। यह लीग जुलाई के दूसरे सप्ताह से शुरू होगी और अभी तक हमें 200 टीमों के आवेदन मिल चुके हैं।’’ फुटबाल दिल्ली ने इसके साथ ही अक्तूबर में प्रो लीग और जनवरी 2019 में कम्युनिटी लीग के आयोजन का फैसला किया है। इसके अलावा फुटबाल दिल्ली का लक्ष्य अगले सत्र में 1200 से 1500 मैचों का आयोजन करना है।
गोल्डन लीग’ से सत्र की शुरूआत करेगा फुटबाल दिल्ली
asiakhabar.com | May 16, 2018 | 5:13 pm ISTभाटिया ने कहा, ‘‘फुटबाल में कारपोरेट की भागीदारी बढ़ाने के लिये हम कारपोरेट लीग शुरू करेंगे। इसके अलावा दिल्ली में फुटसाल को बढ़ावा देने के लिये दिसंबर में फुटसाल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।’’ विभिन्न विभागों को फुटबाल से जोड़ने के लिये एलीट संस्थानिक लीग के आयोजन का फैसला किया है जो जनवरी में होगी जबकि ए और बी डिवीजन क्लबों की एमेच्योर लीग अगस्त में शुरू होगी। भाटिया ने कहा, ‘‘हम महिला फुटबाल को विशेष तवज्जो दे रहे हैं। हम लड़कियों के लिये अंडर-15 स्कूल लीग और उचित महिला फुटबाल लीग का आयोजन करेंगे। स्कूलों की भागीदारी बढ़ाने के लिये स्कूल लीग भी शुरू की जाएगी।’’