खिलाड़ियों को नये नियमों के अनुरूप ढलना होगा, क्रिकेट में लार का प्रयोग रोकने पर बोले लाबुशेन

asiakhabar.com | May 5, 2020 | 5:52 pm IST
View Details

सिडनी। आस्ट्रेलियाई रन मशीन मार्नस लाबुशेन ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के बाद
मैदान पर लौटने पर गेंद को चमकाने के लिये वह लार का इस्तेमाल छोड़ने को तैयार हैं क्योंकि खिलाड़ियों को नये
नियमों को अपनाने के लिये तैयार रहना होगा। कोरोना महामारी से उबरने के बाद खेल की बहाली होने पर संक्रमण
से बचने के लिये गेंद पर लार का इस्तेमाल रोकने की अटकलें लगाई जा रही है। लाबुशेन ने ‘सिडनी मार्निंग
हेराल्ड’ से कहा,‘‘हमारा लक्ष्य मैदान पर लौटना है और इसके लिये जो भी बदलाव करने पड़े, करने चाहिये। हम
खिलाड़ियों को नये नियमों के अनुरूप खुद को ढालना होगा।’’ इस बल्लेबाज हरफनमौला ने हालांकि स्वीकार किया
कि यह अटपटा लगेगा क्योंकि मैदान पर गेंद पर लार लगाना आदत में शुमार हो गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *