ऑकलैंड। ऑस्ट्रेलिया के क्रिस लिन को बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ त्रिकोणीय टी20 सीरीज फाइनल में फील्डिंग के दौरान चोट लगी। उनका दायां कंधा उतर गया और इसके चलते वे पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में नहीं खेल पाएंगे।
न्यूजीलैंड के रॉस टेलर द्वारा लगाए गए शॉट पर फील्डिंग के वक्त जब लिन ने डाइव लगाई तो उन्हें यह चोट लगी और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। वे इसके बाद फील्डिंग के लिए नहीं लौट पाए।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के फिजियोथेरेपिस्ट एलेक्स कोंटुरिस ने कहा, डाइव लगाने के दौरान गलत ढंग से गिरने की वजह से लिन का कंधा उतर गया है। उनका एक्सरे किया गया जिसमें कोई गंभीर चोट नहीं है। लेकिन लिन अब पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के लिए दुबई नहीं जाएंगे। वे ब्रिस्बेन लौटेंगे, जहां उनके और स्कैन किए जाएंगे।
लिन ने कहा, मैं निराश हूं कि पीएसएल में नहीं खेल पाऊंगा। मैं तुरंत रिहैब प्रोसेस शुरू करूंगा और मुझे उम्मीद है कि मैं 7 अप्रैल से भारत में होने वाले आईपीएल के पहले पूरी तरह फिट हो जाऊंगा।
लिन आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से कप्तान पद के दावेदार है।