क्रिस गेल के छक्कों-चौकों की बारिश में ध्वस्त हुआ यूएई, वेस्टइंडीज विजयी

asiakhabar.com | March 7, 2018 | 5:14 pm IST
View Details

हरारे। क्रिस गेल और शिमरॉन हेटमेयर के तूफानी शतकों की मदद से वेस्टइंडीज ने मंगलवार को आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पर 60 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की। वेस्टइंडीज के 257/4 के जवाब में यूएई 6 विकेट पर 297 रन ही बना पाया।

गेल ने दिखाया दमदार खेल

वेस्टइंडीज़ के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीककर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। कैरिबियाई टीम के लिए औपनिंग करने उतरे गेल ने पारी की धुआंधार शुरुआत करते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी का नज़ारा पेश किया। गेल ने मैदान पर आते ही यूएई के गेंदबाजों को बाउंड्री दिखाई शुरू कर दिया। गेल के साथ आए दूसरे सलामी बल्लेबाज़ ईविन लुईस तो सिर्फ सिंगल निकालकर गेल को ही स्ट्राइक रेट देते हुए दिखे। गेल इस कदर खतरनाक दिखे कि उन्होंने सिर्फ 91 गेंदों की पारी में 123 रन ठोक डाले। इसमें 11 गगनचुंबी छक्के और 7 चौके भी शामिल रहे। गेल जब 29वें ओवर में इमरान हैदर की गेंद पर आऊट हुए तब तक वेस्टइंडीज का स्कोर 191 रन हो चुका था।

3 साल के बाद आया ये मौका

क्रिस गेल ने तीन साल के बाद 50-50 ओवर के मैच में शतक ठोका है। इससे पहले उन्होंने 24 फरवरी 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ वर्ल्ड कप में सेंचुरी जड़ी थी। ये वही मैच था जिसमें गेल ने वनडे फॉर्मेट में अपना दोहरा शतक भी ठोक दिया था। इस मुकाबले में इस तेज़-तर्रार बल्लेबाज़ ने 215 रनों की पारी खेली थी।

गेल के बाद दिखा हेटमेयर का जलवा

गेल के आउट होने के बाद शिमरॉन हेटमेयर ने भी अपने बल्ले की चमक दिखानी शुरू की। हेटमेयर ने भी तेज़-तर्रार पारी खेलते हुए सिर्फ 93 गेंद में 127 रन बनाकर ठोक दिए। हेटमेयर ने 14 चौके और चार छक्के भी जड़े। गेल और हेटमेयर ने मिलकर 103 रन की साझेदारी की इसके बाद गेल आउट हो गए। जब गेल आउट हुए थे तब तक हेटमेयर सिर्फ 28 गेंदों में 31 रन बनाकर खेल रहे थे, लेकिन गेल के आउट होते ही उन्होंने तेज़ी से रन बटोरने शुरू दिए।

गेल और हेटमेयर की पारी की बदौलत ही वेस्टइंडीज़ ने यूएई के खिलाफ निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 357 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

गेल और हेटमेयर के शतक के अलावा साई होप 35 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए तो ईविन लुईस ने भी 31 रन बनाए। वहीं यूएई की तरफ से अमीर हयात, रोहन मुस्तफा, इमरान हैदर और अहमद रज़ा को एक-एक विकेट मिली।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *