दुबई। स्पेशनल फुटबॉल क्लब रीयल मैड्रिड के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को लगातार दूसरे साल ग्लोब सॉकर बेस्ट फुटबॉलर का अवॉर्ड दिया गया है।
ये रोनाल्डो का चौथा खिताब था। रोनाल्डो के दमदार खेल की बदौलत रीयल मैड्रिड क्लब इस साल चैंपियंस लीग का टाइटल बरकरार रखने में कामयाब रहा है।
32 साल के इस खिलाड़ी को इस साल पांचवीं बार बैलोन डेओर, यूएफा बेस्ट प्लेयर के अलावा फीफा का सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर का भी अवॉर्ड मिला है। ग्लोब अवॉर्ड्स जीतने पर रोनाल्डो ने कहा- ‘ये मेरे लिए वाकई खास लम्हा है। और ये अवॉर्ड पाकर मैं काफी खुश हूं।’मेरी इस कामयाबी में टीम के अलावा कोच का भी बहुत बड़ा हाथ है। ऐसे में मैं सबको धन्यवाद देना चाहता हूं। ताकि अगले साल भी इसी जोश से मैदान में उतरूं। रोनाल्डो ने इस साल 42 गोल किए हैं।
तीन बार जीत चुके हैं ये खिताब-
पुर्तगाली खिलाड़ी ने इससे पहले 2011, 2014 और 2016 में यह खिताब जीता था। रोनाल्डो ने इटली से ट्रॉफी प्राप्त करने का वीडियो जारी किया। वीडियो में रोनाल्डो ने मजाक में कहा कि उनकी अलमारी में अभी भी ट्रॉफी रखने की काफी जगह मौजूद है।