क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने लैंगर को चयन मामलों में अधिक अधिकार दिये

asiakhabar.com | July 27, 2018 | 5:25 pm IST
View Details

सिडनी। मार्क वॉ के त्यागपत्र के बाद आस्ट्रेलियाई क्रिकेट चयन प्रक्रिया में बदलाव के तहत राष्ट्रीय कोच जस्टिन लैंगर को अधिक अधिकार सौंप दिये गये। अब चयन पैनल में केवल तीन व्यक्ति होंगे। इनमें लैंगर के अलावा ट्रेवर हॉन्स और ग्रेग चैपल शामिल हैं। मार्क वॉ की जगह किसी अन्य को नहीं लिया गया है। लैंगर टी20 चयन पैनल की अध्यक्षता करेंगे जिसमें हॉन्स और चैपल उनका साथ देंगे। हॉन्स टेस्ट और वनडे चयन पैनल की अगुवाई करेंगे। मार्क वॉ ने टीवी कंपनी फॉक्स स्पोर्ट्स से जुड़ने के कारण त्यागपत्र दे दिया था। वह केवल टी20 टीम के चयन पर ही ध्यान देते थे।क्रिकेट आस्ट्रेलिया के वरिष्ठ अधिकारी पैट हावर्ड ने कहा, ‘‘इससे जस्टिन को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गयी है। अब वह मुख्य कोच और टी20 क्रिकेट में मुख्य चयनकर्ता की भूमिका निभाएंगे क्योंकि हम 2020 में आस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी विश्व टी20 के लिये टीम तैयार करना चाहते हैं।”


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *