क्राइस्टचर्च। क्राइस्टचर्च में शुक्रवार की सुबह दो मस्जिदों के बाहर हुए आतंकी हमले में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी बाल-बाल बच गए। खबरों के मुताबिक घटना के वक्त बांग्लादेशी टीम अल नूर मस्जिद में मौजूद थी (यह उन दो मस्जिदों में से एक है, जहां आतंकी हमला हुआ)। अच्छी बात यह रही कि बांग्लादेश की टीम को सही समय पर वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया। बांग्लादेशी टीम के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने ट्विटर पर इस घटना की जानकारी दी और लिखा पूरी टीम सुरक्षित है। यह घटना बेहद ही आतंकित करने वाली थी। बांग्लादेशी क्रिकेटर मुशफिकुर रहीम ने भी इस घटना के बाद ट्वीट किया और सुरक्षित होने की बात बताते हुए ऊपर वाले का शुक्रिया किया। उल्लेखनीय है कि न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में आज सुबह दो मस्जिदों में हुई गोलीबारी में 40 लोगों की मौत हो गई है। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि इस हमले में 20 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।