बेलग्रेड। सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक कोहनी में लगी चोट की वजह से अबू धाबी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में नहीं खेल सकेंगे।
मुबाडाला विश्व टेनिस चैम्पियनशिप में अगर जोकोविक उतरते तो वह जुलाई के बाद पहली बार कोर्ट का रूख करेंगे। जुलाई में कोहनी में चोट के कारण ही वह खेल नहीं पाए थे। जोकोविक के दुबई ओपन से नाम वापस लेने के बाद उनके साल के पहले ग्रैंड स्लैम में खेलने पर भी संशय की स्थिति पैदा हो गई है।
चोट से जूझ रहे जोकोविक फिलहाल अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। वह ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले हर हाल में फिट होना चाहते हैं। जोकोविक ने एक बयान में कहा, ‘पिछले कुछ दिनों में, मुझे अपनी कोहनी में दर्द हो रहा है और कई परीक्षणों के बाद मेरी मेडिकल टीम ने मुझे आराम करने और जोखिम न लेने की सलाह दी है। इसलिए मैं इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले रहा हूं और अपनी थैरेपी जारी रख रहा हूं।’
जोकोविक ने कहा कि, ‘मैं काफी दुखी हूं, क्योंकि मैं आधिकारिक मैच खेलना चाहता था। मैंने अभ्यास का लुत्फ उठाया और वापसी के लिए सब कुछ किया।’ पूर्व नंबर-1 जोकोविक को स्पेन के बाउतिस्ता अगुट के साथ सेमीफाइनल मैच खेलना था।