कोरोना वायरस के संक्रमण पर किसी खिलाड़ी को गलत सूचना नहीं दी गई: बत्रा

asiakhabar.com | February 6, 2020 | 1:50 pm IST

अंतरिक्ष कंसल

कोलकाता। भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने बुधवार को कहा कि वह चीन
में कोरोना वायरण संक्रमण फैलने पर नजर रखे हुए हैं जो छह महीने में होने वाले तोक्यो खेलों के लिए खतरा बन
सकता है। चीन के वुहान प्रांत से फैला यह घातक विषाणु अब तक लगभग 500 लोगों की जान ले चुका है और
देश में कम से कम 24000 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। तोक्यो ओलंपिक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तोशिरो
मुटो 24 जुलाई से आठ अगस्त तक होने वाले खेलों पर इसके संभावित प्रभाव से बेहद चिंतित हैं। बत्रा ने कहा,
‘‘हमें पूरी जानकारी दी जा रही है। हम सभी मेडिकल सलाह पर चल रहे हैं और खिलाड़ियों के साथ इसे साझा कर
रहे हैं। किसी को भी गलत जानकारी नहीं दी गई। हम कोई भी सूचना साझा करने से पीछे नहीं हट रहे। इसे लेकर
चिंतित ना हों।’’ आईओए प्रमुख ने हालांकि कहा कि भारत की तैयारी पटरी पर हैं और उसकी नजरें तोक्यो
ओलंपिक में दोहरे अंक में पदक जीतने पर हैं और 2032 खेलों की मेजबानी की दावेदारी मजबूत करने के लिए
2028 लास एंजिलिस खेलों में 40 से अधिक पदक जीतना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं कोई संख्या नहीं दे रहा

हूं लेकिन मुझे लगता है कि हम अपनी तालिका को दोहरे अंक में ले जाएंगे। 2024 (पेरिस में) में हमें 20 से
अधिक और लास एंजिलिस में 40 से अधिक पदक को लक्ष्य बनाना चाहिए।’’ बत्रा ने कहा कि वह ओलंपिक खेलों
में निशानेबाजों, मुक्केबाजों, बैडमिंटन खिलाड़ियों और भारोत्तोलकों से पदक की उम्मीद कर रहे हैं। बत्रा ने साथ ही
उम्मीद जताई कि भारत की पुरुष हाकी टीम भी पदक जीतने में सफल रहेगी। सरकार ने हाल में अपने प्रमुख
खेलो इंडिया कार्यक्रम में 312.42 करोड़ रुपये का इजाफा किया लेकिन खेल बजट में सबसे अधिक कमी राष्ट्रीय
खेल महासंघों के लिए आवंटन में की गई है। एनएसएफ को 245 करोड़ आवंटित किए गए हैं जो 2019-20 के
संशोधित 300 करोड़ 85 लाख रुपये से 55 करोड़ कम हैं। केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए बत्रा ने कहा,
‘‘मुझे नहीं पता कि ये चिंताएं कहां से आ रही हैं। बजट में 500 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।’’ उन्होंने कहा,
‘‘मौजूदा कार्यक्रम के अनुसार सीनियर (65 प्रतिशत) और जूनियर (35 प्रतिशत) कार्यक्रम साइ के जरिए होते थे।
हम वार्षिक कैलेंडर सौंपते थे। अब पूरा जूनियर खेल कार्यक्रम खेलो इंडिया के अंतर्गत आ गया है।’’ बत्रा ने कहा,
‘‘असल में अब 450 करोड़ रुपये सिर्फ सीनियर खिलाड़ियों के लिए हैं। इसमें काफी इजाफा हुआ है।’’


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *