कोच रवि शास्त्री और हरभजन सिंह ने मोदी की अपील का किया समर्थन

asiakhabar.com | April 3, 2020 | 5:18 pm IST
View Details

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री और ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने
देशवासियों से कोरोना वायरस पर जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ देने की अपील की है। उन्होंने लोगों से
अपील की वह मोदी कोरोना के अंधकार के प्रति भारत की एकता और प्रकाश की शक्ति का प्रदर्शन करें।
शुक्रवार सुबह पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील की वह रविवार रात नौ बजे अपने घर की सभी लाइटें बंद करके
9 मिनट के लिए हाथों में दीये, मोमबत्ती या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर अपने घरों के दरवाजों या बालकनी
में खड़े होकर कोरोनावायरस के खिलाफ भारत की जंग में एकजुटता दिखाने के लिए खड़े हों।
शास्त्री ने ट्वीट किया, एकजुटता दिखाने के लिए 130 करोड़ लोगों से मेरी अपील है कि एक दीया, एक
मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट 5 अप्रैल रात नौ बजे नौ मिनट के लिए जलाकर एकजुटता दिखाएं।
कोविड-19 से लड़ने के लिए नई ऊर्जा का निर्माण करें।
प्रधानमंत्री ने हालांकि लोगों को चेतावनी दी कि वे इस दौरान जमा न हों और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का
पालन करें। उन्होंने कहा,हमें सोशल डिस्टिंग की लक्ष्मण रेखा का पालन जरूर करना है। यह कोरोना की चेन को
तोड़ने का एकमात्र विकल्प है।
हरभजन ने ट्वीट किया, हर इनसान को अपने हिस्से की जिम्मेदारी घर पर रहकर निभानी है। हमें अपने टीम
लीडर नरेंद्र मोदी पर गर्व है। हमें अभी घर पर ही रहना है और सुरक्षित रहना है। पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौमिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च, मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं लेकिन घर से ही। गलियों में न निकलें
प्लीज।
भारत में फिलहाल 21 दिन का राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन चल रहा है। ऐसा कोरोनावायरस की चेन को तोड़ने के लिए
किया जा रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *