कैरेबियाई प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले में नारायण चमके

asiakhabar.com | August 19, 2020 | 3:20 pm IST

तारोबा (त्रिनिदाद एवं टोबैगो)। सुनील नारायण और राशिद खान के आलराउंड प्रदर्शन की
बदौलत उनकी टीमों ने यहां कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) के पहले दिन जीत के साथ शुरुआत की। त्रिनबागो
नाइट राइडर्स ने 17 ओवर के मुकाबले में ग्याना एमेजन वारियर्स को चार विकेट से हराकर उसके लगातार 11
जीत के क्रम को तोड़ा जबकि बारबडोस ट्राइडेंट्स ने मंगलवार को यहां ब्रायन लारा अकादमी में सेंट किट्स एवं
नेविस पेट्रियट को छह रन से हराया। पहले मैच में नारायण ने 28 गेंद में 50 रन की पारी खेलने के अलावा चार
ओवर में 19 रन देकर दो विकेट चटकाए। इसके बाद ब्रावो बंधुओं डेरेन (30) और ड्वेन (नाबाद छह) ने ग्याना के
खिलाफ दो गेंद शेष रहते त्रिनबागो को जीत दिलाई। वारियर्स के लिए शिमरोन हेटमायर ने सिर्फ 44 गेंद में नाबाद

63 रन की पारी खेली। बारिश के कारण 17 ओवर के मैच में कीरोन पोलार्ड ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया
और पिछले साल के सीपीएल के शीर्ष स्कोरर ब्रेंडन किंग खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। नाइट राइडर्स के
स्पिनर इसके बाद हावी रहे। रोस टेलर (33) ने सातवें ओवर में टूर्नामेंट का पहला छक्का जड़ा। टेलर और
हेटमायर ने तीसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की। नारायण ने टेलर को आउट करके इस साझेदारी को
तोड़ा। हेटमायर, निकोलस पूरण (18) और कीमो पॉल (नाबाद 15) की अंतिम ओवरों मे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से
टीम पांच विकेट पर 144 रन बनाने में सफल रही। वारियर्स के गेंदबाजों ने सधी हुई शुरुआत की जिससे नाइट
राइडर्स के सलामी बल्लेबाज नारायण और लेंडल सिमंस पहले तीन ओवर में नौ रन ही बना सके। सिमंस जल्द ही
पवेलियन लौट गए जबकि कोलिन मुनरो भी 17 रन ही बना पाए। डेरेन ब्रावो और नारायण ने इसके बाद स्कोर
100 रन तक पहुंचाया जिसके बाद टीम को लक्ष्य हासिल करने में अधिक परेशानी नहीं हुई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *