केंट के क्रिकेटर को कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के लिये टीम से बाहर किया गया

asiakhabar.com | August 12, 2020 | 5:00 pm IST

 

लंदन। इंग्लिश काउंटी केंट के क्रिकेटर जोर्डन कॉक्स को कोविड-19 स्वास्थ्य
सुरक्षा संबंधित प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के लिये टीम के अगले प्रथम श्रेणी मैच से बाहर कर दिया
गया। सोमवार को केंट के लिये रिकार्ड दोहरा शतक जड़ने वाले 19 साल के कॉक्स ने युवा प्रशंसकों के
साथ फोटो खिंचवाकर प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया। कॉक्स ने बॉब विलिस ट्राफी में ससेक्स के खिलाफ
चार दिवसीय मैच में जैक लिनिंग के साथ 423 रन की नाबाद साझेदारी में नाबाद 237 रन की पारी
खेली थी। लेकिन कुछ प्रशंसकों ने उनके साथ फोटो खिंचवाने का अनुरोध किया और उन्होंने ऐसा कर
दिया जिसका मतलब है कि वह शनिवार को मिडिलसेक्स के खिलाफ टीम के अगले मैच का हिस्सा नहीं
बन पायेंगे। उन्होंने अनुशासनहीनता के लिये माफी मांगी है। कॉक्स ने बयान में कहा, ‘‘मैं इसके
परिणाम पूरी तरह समझता हूं और मैं हर किसी से माफी मांगना चाहता हूं। मैं अगला मैच नहीं खेल
पाऊंगा और मुझे लगता है कि जैसे कि मैंने टीम को शर्मिंदा किया है। मैं इसके लिये माफी मांगता हूं। ’’
अब उन्हें खुद को पृथक रखना होगा और कोविड-19 में नेगेटिव आने बाद ही उन्हें फिर से टीम से जुड़ने
की अनुमति दी जा सकती है। केंट के क्रिकेट निदेशक पॉल डाउनटन ने कहा कि कॉक्स का उल्लंघन
करना दुर्भाग्यपूर्ण था। उन्होंने कहा, ‘‘जोर्डन के लिये इतना शानदार प्रदर्शन करने के बाद हमारी टीम के
प्रोटोकॉल का उल्लघंन करना दुर्भाग्यपूर्ण है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *