कोलंबो। श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुशल परेरा कंधे की चोट के कारण भारत के
खिलाफ आगामी वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने शुक्रवार को इसकी
पुष्टि की है। परेरा के बाहर होने का मतलब है कि श्रीलंका अपनी पहली पसंद के विकेटकीपर के बिना सीरीज
खेलेगी। परेरा के विकल्प में श्रीलंका के पास निरोशन डिकवेला मौजूद हैं जिन्हें इंग्लैंड के हालिया दौरे पर बायो-
बबल उल्लंघन के बाद निलंबित किया गया था। इसके अलावा मई में बंगलादेश में वनडे पदार्पण करने वाले तेज
गेंदबाज बिनुरा फर्नांडो भी गुरुवार को एक प्रशिक्षण सत्र के दौरान बाएं घुटने पर चोट लगने के कारण वनडे श्रृंखला
से चूक जाएंगे। श्रीलंका क्रिकेट ने एक बयान में कहा, ‘कुशल परेरा चोट के कारण भारत के खिलाफ वनडे और टी-
20 सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। प्रशिक्षण के दौरान उनके दाहिने कंधे में मोच आ गई है। तेज गेंदबाज बिनुरा
फर्नांडो के कल आयोजित एक अभ्यास सत्र के दौरान बाएं घुटने में मोच आ गई है। फर्नांडो भारत के खिलाफ वनडे
सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।’ उल्लेखनीय है कि श्रीलंका और भारत के बीच छह मैचों की सीमित ओवर
श्रृंखला 18 जुलाई को शुरू होगी। पहले तीन एकदिवसीय मैच खेले जाएंगे और बाद में तीन टी-20 मुकाबले होंगे।
श्रीलंका ने दोनों श्रृंखलाओं के लिए अभी तक पूरी टीम घोषित नहीं की है।