कानमेबोल ने फीफा से कोरोना वायरस कोष गठित करने को कहा

asiakhabar.com | April 9, 2020 | 5:37 pm IST

आसुनसियोन। दक्षिण अमेरिकी फुटबाल संघों (कोनमेबोल) के प्रमुख अलेजांद्रो डोमिनगेज ने
फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेनटिनो से कोरोना वायरस महामारी के दौरान फुटबाल क्लबों की मदद के लिये वैश्विक
कोष गठित करने के लिये कहा है। कोनमेबोल अध्यक्ष डोमिनगेज फीफा कार्यबल के साथ वीडियो कांन्फ्रेन्स चाहते
हैं ताकि बिना किसी देरी के उपयुक्त समाधान निकाला जा सके। उन्होंने बयान में कहा कि जब विश्व भर में
फुटबाल फिर से शुरू होगा तो वह सही समय पर उठाये गये इन कदमों पर निर्भर करेगा। इस महाद्वीपीय संस्था
ने पहले ही क्लबों के लिये 750 लाख डालर की व्यवस्था की है जिन्हें दक्षिण अमेरिकी क्लब प्रतियोगिताओं के
निलंबन के कारण नुकसान उठाना पड़ रहा है। विश्व फुटबाल की सर्वोच्च संस्था फीफा ने कोविड-19 महामारी के
कारण पैदा हुए संकट से निबटने के लिये कार्यबल गठित किया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *