ओलिंपियन सौम्यजीत घोष के खिलाफ FIR दर्ज, ये है मामला

asiakhabar.com | March 22, 2018 | 5:26 pm IST
View Details

कोलकाता। अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी सौम्यजीत घोष के खिलाफ 18 साल की लड़की ने दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं। इस मामले में बारासात महिला थाने में आरोपी खिलाड़ी पर एफआईआर दर्ज हो गई है।

बंगाली अखबार एबेला के मुताबिक, लड़की ने 24 साल के सौम्यजीत घोष के खिलाफ शादी का झांसा देने का भी आरोप लगाया है।

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो भारत के सबसे कम उम्र के नेशनल टेबल टेनिस चैंपियन सौम्यजीत घोष और आरोप लगाने वाली लड़की की 2014 में सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती हुई थी। धीरे-धीरे दोनों करीब आ गए। लड़की ने सौम्यजीत पर आरोप लगाए हैं कि, “हम दोनों पिछले तीन साल से एक रिश्ते में थे। इस दौरान हम दोनों सौम्यजीत के कोलकाता के फ्लैट में कई बार मिले थे। वहीं सौम्यजीत के गृहनगर सिलीगुड़ी में भी हमारी मुलाकात होती थी।”

बंगाली अखबार एबेला की रिपोर्ट की मानें तो दोनों ने उत्तर बंगाल के किसी मंदिर में शादी भी कर ली है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है। वहीं लड़की द्वारा लगाए गए आरोपों पर अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी सौम्यजीत की तरफ से कई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

इस मामले में बारासात के एसपी ने बताया कि, हमें सौम्यजीत घोष के खिलाफ शिकायत मिली है। जिसके आधार पर हमने जांच शुरू कर दी है। सौम्यजीत घोष 2012 और 2016 में हुए रियो ओलंपिक में भारत की तरफ से खेल चुके हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *