एनआईएस कर्मचारी कोविड-19 पॉजिटिव : साइ

asiakhabar.com | August 18, 2020 | 3:32 pm IST

अनिल रावत

नई दिल्ली। पटियाला के राष्ट्रीय खेल संस्थान (एनआईएस) के कैटरिंग मैनेजर को कोविड-
19 परीक्षण में पॉजिटिव पाया गया है। कैटरिंग मैनेजर लखनऊ से एनआईएस आने के बाद अनिवार्य पृथकवास से
गुजर रहा था। भारतीय खेल प्राधिरण (साइ) ने व्यक्ति के नाम का खुलासा किए बगैर कहा है कि नियमों के
अनुसार उसे कोविड-19 उपचार केंद्र में स्थानांतरित कर दिया गया है। साइ ने बयान में कहा, ‘‘वह और दो अन्य
अधिकारी छुट्टियों से एनआईएस पटियाला वापस लौटे थे और स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के दिशानिर्देशों के अनुसार
उन्हें पृथकवास में रखा गया और यहां पहुंचने पर कोविड-19 परीक्षण कराया गया।’’ बयान के अनुसार, ‘‘दो अन्य
कर्मचारी नेगेटिव आए हैं लेकिन कैटरिंग मैनेजर का नतीजा वायरस के लिए पॉजिटिव आया है और एहतियाती
कदम के तौर पर उसे बेहतर उपचार के लिए कोविड केंद्र में स्थानांतरित किया गया है।’’ साइ ने कहा कि वह
पृथकवास से गुजर रहा था इसलिए उसने संस्थान में अन्य लोगों से बातचीत नहीं की। सोमवार को एनआईएस के
अंदर भारतीय स्टेट बैंक की शाखा का एक कर्मचारी भी पॉजिटिव पाया गया था। साइ ने हालांकि कहा है कि
एनआईएस में चल रहे विभिन्न खेल शिविरों को कोई खतरा नहीं है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *