इस डर से जब सचिन तेंडुलकर ने अपना मनपसंद खाना नहीं खाया

asiakhabar.com | November 3, 2017 | 4:52 pm IST
View Details

नई दिल्ली। सचिन तेंडुलकर के जीवन में ऐसे मौके भी आए जब उन्हें अंधविश्वास को मानना पड़ा। एक बार तो उन्हें अपने पसंदीदा व्यंजन की ऑर्डर की हुई प्लेट को ऐन वक्त पर बदलना पड़ा, क्योंकि उन्हें कहा गया कि ‘यदि वे इसे खाएंगे तो अगले मैच में शून्य पर आउट हो जाएंगे !’

किस्सा सन्‌ 1999 का है। उस साल मई जून में हुए विश्व कप से पहले सचिन अपने भाई अजीत और पत्नी अंजलि को लेकर इंग्लैंड पहुंच गए। वे इंग्लैंड के मौसम के अभ्यस्त होना चाहते थे, ताकि विश्व कप के दौरान मैच खेलने में दिक्कत न हो। वहां वे इंग्लैंड घूमते रहे और प्रैक्टिस करते रहे।

भारत के मैच से एक दिन पहले वे भाई अजीत व पत्नी अंजलि के साथ एक प्रसिद्ध रेस्टोरेंट पहुंचे और अपना पसंदीदा व्यंजन ‘क्रिस्पी एरोमेटिक डक’ ऑर्डर किया। यह सुनते ही अजीत बोले – ‘ये ऑर्डर तुरंत रद्‌द करो और कुछ अलग मंगवा लो’। सचिन ये सुनकर चौंक गए। कारण पूछा तो अजीत बोले – ‘इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में मान्यता है कि डक से बनी ये डिश जो भी खाता है, अगले मैच में वह शून्य पर आउट होता है।

ऑस्ट्रेलिया में तो यदि कोई शून्य पर आउट हो तो बाकायदा टीवी पर उसके पैवेलियन लौटते समय एक डक (बतख) उसके साथ- साथ चलती हुई दिखाई जाती है।’ यह सुनकर सचिन टेंशन में आ गए। विश्व कप का मैच था, इसलिए रिस्क नहीं ले सकते थे। उन्होंने तुरंत वह ऑर्डर रद्‌द कर दूसरा व्यंजन मंगवा लिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *