रोम। इटली ने शुक्रवार को यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप 2020 के शुरूआती मैच में तुर्की पर
3-0 से शानदार जीत दर्ज की। रोबर्टो मैनसिनी की टीम ने इस तरह पांच साल में पहले बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में
जीत से शुरूआत की जो 2018 विश्व कप के लिये क्वालीफाई नहीं कर पाने की निराशा के बाद लंबे समय से
यूरोपीय चैम्पियनशिप शुरू होने का इंतजार कर रही थी। उसने यूरो के क्वालीफाइंग अभियान में 10 मैचों में सभी
में जीत हासिल की थी। मैनसिनी ने मैच के बाद कहा, ‘‘अच्छी शुरूआत करना महत्वपूर्ण था और यह हमारे लिये,
दर्शकों और सभी देशवासियों के लिये संतोषजनक है।’’ इटली के लिये सभी गोल दूसरे हाफ में हुए। पहला गोल
तुर्की के डिफेंडर मेरी डेमिरल के 53वें मिनट में आत्मघाती गोल से हुआ जबकि अगले दो गोल स्टार स्ट्राइकर सिरो
इमोबाइल (66वें मिनट) और लोरेंजो इनसिग्ने (79वें मिनट) ने किये। डेमिरल ने पास करने की कोशिश में
डोमेनिको बेर्रार्डी के क्रास को अपने ही नेट में डाल दिया। इसके इमोबाल ने लियोनार्डो स्पिनाजोला के शॉट के
रिबाउंड पर गोल किया। इटली ने यूरोपीय चैम्पियनशिप का एकमात्र खिताब 1968 में जीता था और यूएफा के
अनुसार उसने यूरोपीय चैम्पियनशिप में कभी भी मैच में दो से ज्यादा गोल नहीं किये थे। इटली के खिलाड़ी मैच में
ऊर्जा से भरे थे और उन्होंने शुरू से ही दबदबा बनाये रखा। वहीं तुर्की की टीम जवाबी हमलों के इंतजार में रही।
पहले ही हाफ में इटली ने 13 बार गोल करने के प्रयास किये जबकि तुर्की एक भी नहीं कर सकी। पूरे मैच में
इटली ने 24 प्रयास और तुर्की ने तीन प्रयास किये। इटली ने मैच के दौरान दो हैंडबॉल का भी विरोध दर्ज कराया
लेकिन नीदरलैंड के रैफरी डैनी मकेली ने इन्हें खारिज कर दिया।