इटली और नॉर्वे का दौरा करेगी भारत की अंडर-17 महिला टीम

asiakhabar.com | June 17, 2022 | 5:25 pm IST
View Details

नई दिल्ली। भारत की अंडर-17 महिला टीम आगामी फीफा अंडर-17 विश्व कप की तैयारी के
सिलसिले में दो टूर्नामेंटों में भाग लेने के लिये इटली और नॉर्वे का दौरा करेगी। भारत अक्टूबर-नवंबर में अंडर-17
महिला विश्व कप की मेजबानी करेगा। भारतीय युवा टीम यूरोप के इस दौरे के दौरान दो टूर्नामेंट में भाग लेगी।
वह 22 से 26 जून तक इटली में छठे टोरनेओ महिला फुटबॉल टूर्नामेंट और एक से सात जुलाई तक नॉर्वे में
ओपन नॉर्डिक अंडर-16 टूर्नामेंट में खेलेगी।
भारतीय टीम पहली बार नॉर्डिक टूर्नामेंट में भाग लेगी। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की प्रेस
विज्ञप्ति के अनुसार भारत का सामना 22 जून को इटली से होगा। भारत के अलावा चिली, इटली और मैक्सिको भी
इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। नॉर्वे में ओपन नॉर्डिक टूर्नामेंट मे आठ टीम नीदरलैंड, भारत, नॉर्वे, आइसलैंड,
डेनमार्क, फैरो आइलैंड्स, फिनलैंड और स्वीडन एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेलेंगी। भारत का सामना एक जुलाई को
नीदरलैंड से होगा। मुख्य कोच थॉमस डेननरबी ने इस दौरे के लिये 23 खिलाड़ियों का चयन किया है।
यूरोपीय दौरे के लिये भारतीय टीम :
गोलकीपर: मोनालिसा देवी, हेमप्रिया सेराम, कीशम मेलोडी चानू।
रक्षापंक्ति: अस्तम उरांव, काजल, भूमिका माने, नकेता, पूर्णिमा कुमारी, शुभांगी सिंह, सुधा अंकिता टिर्की, वार्शिका
मध्यपंक्ति: बबीना देवी, ग्लेडिस ज़ोनुनसंगी, मिशा भंडारी, पिंकू देवी, नीतू लिंडा, शैलजा
अग्रिम पंक्ति: अनीता कुमारी, नेहा डी।, रेजिया देवी लैशराम, शेलिया देवी, लिंडा कॉम सर्टो।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *