नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी घरेलू टी20 सीरीज के बीच रोहित शर्मा की
अगुवाई वाली भारतीय टेस्ट टीम इंग्लैंड पहुंच गई है। इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम एक टेस्ट मैच, के साथ तीन
टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। इंग्लैंड जाने वाले अन्य भारतीय खिलाड़ियों में विराट कोहली,
जसप्रीत बुमराह, ऑफ स्पिनर आर. अश्विन, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, तेज गेंदबाजों मोहम्मद शमी, मोहम्मद
सिराज, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा, बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी और विकेटकीपर केएस भारत भी
शामिल हैं। बीसीसीआई ने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। तस्वीरों में भारतीय टीम काफी तरोताजा
नजर आ रही है। बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से 6 तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में रोहित
शर्मा नजर नहीं आ रहे हैं। दौरे पर भारतीय टीम री-शेड्यूल हुए टेस्ट मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेगा।
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एक जुलाई से खेला जाएगा। गौरतलब है कि पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर भारतीय
टीम कोविड-19 मामलों के चलते आखिरी टेस्ट मैच नहीं खेल सकी थी। चार टेस्ट मैचों के बाद टीम इंडिया
फिलहाल 2-1 से आगे है। वहीं टी20 सीरीज का आगाज 7 जुलाई से होगा। सीरीज का दूसरा मैच 9 और तीसरा
10 जुलाई को खेला जाएगा। वहीं वनडे सीरीज की शुरुआत 12 जुलाई से होगी। दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच
14 और तीसरा 17 जुलाई को खेला जाना है। हालांकि इससे पहले भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैच
खेलेगी। सीरीज का पहला मैच 26 जून को खेला जाएगा जबकि दूसरा मुकाबला 28 जून को होगा। इस सीरीज में
भारतीय टीम की अगुवाई हार्दिक पांड्या करेंगे।