कोलकाता। इंग्लैंड के मुख्य कोच स्टीव कूपर ने ब्राजील के खिलाफ फीफा अंडर-17 विश्व कप सेमीफाइनल में 3-1 से जीत के बाद कहा कि उन्हें अपनी टीम के प्रदर्शन पर गर्व है और वे आगे भी अपनी इसी शैली की फुटबाल खेलते रहेंगे। इंग्लैंड ने लिवरपूल के युवा स्ट्राइकर रियान ब्रेवस्टर की हैट्रिक की मदद से फाइनल में जगह बनायी। कूपर ने मैच के बाद कहा, ‘‘हमें अपने प्रदर्शन पर गर्व और संतोष है। हम जैसा चाहते थे हमने वैसा किया। हमें वास्तव में परिणाम और प्रदर्शन पर गर्व है। यह अपनी शैली में खेलने से जुड़ा था। आपने देखा होगा कि हर मैच में हम लगभग एक जैसा खेल खेलते रहे हैं। हमेशा हमारी यह रणनीति रही है। प्रत्येक अच्छी टीम अपनी रणनीति पर कायम रहती है। आज का खेल इसका एक और उदाहरण है।’’
ब्राजील के मुख्य कोच कार्लोस अमाडेयु ने कहा कि उनकी टीम ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन एक बेहतर टीम से उन्हें हार मिली। उन्होंने कहा, ‘‘इंग्लैंड आज बेहतर टीम थी। उन्होंने मौके बनाये और गोल किये। इंग्लैंड जीत का हकदार था। पहले हाफ में हमारे पास भी मौके थे। हम उन सभी अवसरों को नहीं भुना पाये जो हमें मिले थे।’’