नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज जारी है। पांच मैचों
की सीरीज का तीसरा मैच मंगलवार को खेला जाएगा। इसके बाद दोनों के बीच वनडे इंटरनैशनल की सीरीज होगी।
जल्द ही इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान होना है। विजय हजारे ट्रोफी के समाप्त होने के बाद कुछ नए
नाम 50 ओवरों के प्रारूप के लिए भारतीय टीम में शामिल किए जा सकते हैं। कर्नाटक के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध
कृष्णा इस लिस्ट में शामिल हो सकते हैं। कृष्णा ने इस घरेलू टूर्नमेंट में 14 विकेट लिए। हमारे सहयोगी क्रिकबज
की खबर के मुताबिक कृष्णा को इस प्रदर्शन का इनाम मिल सकता है।
कृष्णा टीम में भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी और टी. नटराजन के साथ शामिल हो सकते हैं।
जसप्रीत बुमराह संजना गणेशन के साथ अपनी शादी के बाद छुट्टियां बढ़ा सकते हैं। वहीं साथ ही कुछ अच्छे
प्रदर्शनों के दम पर क्रुणाल पंड्या भी वनडे इंटरनैशनल टीम का हिस्सा हो सकते हैं। विजय हजारे टूर्नमेंट में उन्होंने
दो शतक और दो ही अर्धशतक लगाए। हालांकि माना जा रहा है कि शानदार प्रदर्शन करने वाले मुंबई के कप्तान
और सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव को टीम में जगह नहीं मिल पाएगी। इसके साथ ही देवदत्त पडिक्कल के लिए भी
यह रहा फिलहाल संभव नजर नहीं आ रही।
टीम में ओपनिंग पोजीशन को लेकर बहुत कड़ा संघर्ष चल रहा है। केएल राहुल, रोहित शर्मा, शिखर धवन और
शुभमन गिल इस पोजीशन के दावेदार हैं। सीरीज के तीनों वनडे मैच पुणे में 23, 26 और 28 मार्च को खेले
जाएंगे। इसके साथ ही सीरीज में 21 विकेट लेने वाले शिवम शर्मा और 19 विकेट अपने नाम करने वाले अरजान
नाग्वास्वाल्ला के नाम पर भी विचार होने की संभावना नहीं है। साथ ही रविंद्र जडेजा भी अभी उंगली की चोट से
पूरी तरह उबरे नहीं हैं और उनका चुना जाना भी मुश्किल है।