इंग्लैंड के चाय तक पांच विकेट पर 144 रन

asiakhabar.com | March 4, 2021 | 5:07 pm IST

शिवा गोयल

अहमदाबाद। पहले सत्र में अक्षर पटेल के दिये दो शुरूआती झटकों के बाद इंग्लैंड ने क्रीज
पर जमते दिख रहे बेन स्टोक्स का विकेट भी दूसरे सत्र में खो दिया और भारत के खिलाफ चौथे और आखिरी
क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन चाय तक पांच विकेट 144 रन पर गंवा दिये।
विकेट से टर्न और उछाल दोनों मिल रहा था लेकिन लगातार नहीं जिससे इंग्लैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज
शुरूआती झटकों से संभलते नजर आये। इसी मैदान पर तीसरे टेस्ट में 112 और 81 रन पर सिमटने वाली
इंग्लैंड की टीम आज बेहतर तैयारी के साथ उतरी थी।
स्टोक्स ने 121 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों के साथ 55 रन बनाये। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन और
वाशिंगटन सुंदर को छक्के जड़े। सुंदर ने उन्हें पगबाधा आउट करके पवेलियन भेजा।
चाय के समय ओली पोप 21 और डैन लॉरेंस 15 रन बनाकर खेल रहे थे। भारत के लिये अक्षर पटेल ने 18
ओवर में 48 रन देकर दो और मोहम्मद सिराज ने 12 ओवर में 34 रन देकर दो विकेट लिये।
जॉनी बेयरस्टॉ और स्टोक्स ने 48 रन की साझेदारी की। बेयरस्टॉ 67 गेंद में 28 रन बनाकर सिराज का
शिकार हुए। दोनों ने संयम और बेहतरीन फुटवर्क का इस्तेमाल करके दिखा दिया कि इस पिच पर बल्लेबाजी
करना कठिन नहीं है।
इससे पहले पिछले टेस्ट में भारत की जीत के नायक अक्षर ने सुबह इंग्लैंड को दो झटके दिये और टॉस
जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनने वाली मेहमान टीम लंच तक तीन विकेट 74 रन पर गंवा चुकी थी।
छठे ओवर में ही गेंदबाजी के लिये आये बायें हाथ के स्पिनर अक्षर ने ‘आर्म बॉल’ पर डोम सिबले ( दो ) को
बोल्ड करके रवाना किया। इसके बाद जाक क्रॉली ( आठ ) मिडआफ में सिराज को कैच देकर लौटे।
जो रूट ( पांच ) को सिराज ने शानदार इनस्विंगर पर पगबाधा आउट किया। पहले ही घंटे में इंग्लैंड का स्कोर
तीन विकेट पर 30 रन था।
कप्तान विराट कोहली ने 20वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन को गेंद सौंपी। दोनों छोर से स्पिनरों ने दबाव बनाना
जारी रखा।

इससे पहले इंग्लैंड टीम में बल्लेबाज डैन लॉरेंस को स्टुअर्ट ब्रॉड की जगह और आफ स्पिनर डोम बेस को जोफ्रा
आर्चर की जगह शामिल किया गया।
भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज ने ली। बुमराह व्यक्तिगत कारणों से टीम से बाहर
हैं।

खोखो कोचों के लिये हाई परफार्मेस शिविर
नयी दिल्ली, 04 मार्च (वेबवार्ता)। भारतीय खोखो महासंघ कोचों के लिये दस दिवसीय ‘हाई परफार्मेंस’ शिविर
का फरीदाबाद के मानव रचना शैक्षणिक संस्थानों में आयोजन करेगा। कार्यक्रम बुधवार को शुरू किया गया।
केकेएफआई के महासचिव महेंदर सिंह त्यागी ने बताया कि देश भर के 54 कोच इसमें भाग ले रहे हैं।उन्होंने
कहा,‘‘ ये कोच मानव रचना खेल विज्ञान केंद्र, भारतीय खेल प्राधिकरण, दिल्ली यूनिवर्सिटी और अन्य
संस्थानों के विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में कार्यक्रम में भाग लेंगे।’’


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *