इंग्लिश कप्तान रुट ने पर्थ टेस्ट मैच में हार का ठीकरा इस पर फोड़ा

asiakhabar.com | December 19, 2017 | 5:52 pm IST

पर्थ। एशेज सीरीज गंवाने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने हार का ठीकरा पिच पर फोड़ा है। रूट ने कहा कि चौथे दिन बारिश के कारण जब खेल रोका गया तो हमारे पास मैच बचाने का मौका था। पांचवें दिन सुबह भी बारिश के कारण पहले सत्र का खेल नहीं हो पाया लेकिन जब बारिश बंद हुई तो मैदानकर्मियों ने पिच को सुखाने में समय लगाया। पिच नमी से भरी हुई थी।

जब पिच को सुखाया जा रहा था तभी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ भी पिच के आसपास घूमते नजर आए थे। उन्होंने मैदानकर्मियों से बातचीत भी की थी। आम तौर पर बारिश के बाद मैदान से पानी निकाला जाता है। न कि पिच को सुखाया जाता है, क्योंकि पिच कवर से ढक दी जाती है। लेकिन इस मैच में मैदानकर्मियों ने पिच को वैक्यूम क्लीनर से सुखाया। ऐसा प्रयास आम तौर पर क्रिकेट मैचों के दौरान बहुत कम होता है।

पिच बल्लेबाज के लिए पूरी तरह तैयार नहीं थी, लेकिन हमें बल्लेबाजी के लिए कह दिया गया। चौथे दिन तक अच्छा खेल रही पिच ने बारिश के बाद अचानक अपना मिजाज बदल दिया, इसके कारण हमें हार मिली। मैच के दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाज भी अंपायर से पिच के मिजाज को लेकर बातचीत करते रहे, लेकिन इसके बावजूद मैच रोककर पिच को जांचा नहीं गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *