मेलबर्न। आस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कारे दिल्ली कैपिटल्स के लिये रिकी पोंटिंग के
मार्गदर्शन में खेलने को बेताब हैं लेकिन उन्हें नहीं लगता कि इस साल इंडियन प्रीमियर लीग हो सकेगा। कारे को
कोच पोंटिंग की दिल्ली टीम के लिये इस साल आईपीएल में पदार्पण करना था। उन्होंने कहा कि समय ही बतायेगा
कि कोरोना वायरस महामारी के बीच इस साल टी20 विश्व कप और आईपीएल हो सकेगा या नहीं। क्रिकेट
आस्ट्रेलिया ने उनके हवाले से कहा, ‘‘इस समय लगता नहीं है कि आईपीएल हो सकेगा। दिल्ली के लिये खेलने का
मुझे बेताबी से इंतजार था। मैं पहली बार आईपीएल खेलने जा रहा था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद जताई जा रही है
कि साल के आखिर में आईपीएल और विश्व कप हो सकेंगे। लेकिन देखते हैं कि क्या होता है।’’ कारे इस समय
एडीलेड में अपनी पत्नी और 19 महीने के बच्चे के साथ पृथकवास में है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने परिवार के साथ
पूरा समय बिता रहा हूं। क्रिकेट के मैदान पर काफी समय बिताया है लेकिन परिवार के साथ रहकर अच्छा लग रहा
है।’’