आमिर ने कुक की पारी का अंत किया, पाक का दबदबा बरकरार

asiakhabar.com | May 25, 2018 | 5:15 pm IST
View Details

लंदन। तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने एलिस्टेयर कुक को आउट करके पाकिस्तान का इंग्लेंड के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरूआती दिन दबदबा बरकरार रखा। इंग्लैंड ने दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच के शुरूआती दिन चाय के विश्राम तक पांच विकेट पर 165 रन बनाये हैं। लगातार 153वां टेस्ट मैच खेलकर एलन बोर्डर के रिकार्ड की बराबरी करने वाले एलिस्टेयर कुक ने इंग्लैंड को शुरूआती झटकों से उबारने में अहम भूमिका निभायी। उन्होंने 70 रन बनाये। आमिर ने चाय के विश्राम से ठीक पहले उनका आफ स्टंप थर्राया। कुक ने 148 गेंदों का सामना किया तथा 14 चौके लगाये। चाय के विश्राम के समय बेन स्टोक्स 36 और जोस बटलर ने 13 रन पर खेल रहे थे। स्टोक्स ने इस बीच लेग स्पिनर शादाब खान पर मैच का पहला छक्का भी लगाया। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन बादल छाये रहने और पिच पर घास होने का पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने पूरा फायदा उठाया। पाकिस्तान के लिये निश्चित तौर पर टास हारना अच्छा रहा क्योंकि इंग्लैंड का शीर्ष क्रम जल्द ही लड़खड़ा गया। मोहम्मद अब्बास ने मार्क स्टोनमैन (चार) को बोल्ड करके पाकिस्तान को पहली सफलता दिलायी। रूट तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरे लेकिन केवल चार रन बनाकर पवेलियन लौट गये। उन्होंने हसन अली की बाहर जाती गेंद पर विकेटकीपर और कप्तान सरफराज अहमद को कैच थमाया।

कुक ने एक छोर संभाले रखा लेकिन डेविड मलान (छह) को हसन ने ज्यादा देर तक नहीं टिकने दिया। विकेटकीपर सरफराज ने फिर से कैच लेने में कोई गलती नहीं की। उस समय इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 43 रन था। कुक जब 23 रन पर थे तब पाकिस्तान ने उनके खिलाफ पगबाधा के लिये डीआरएस लिया लेकिन आखिर में अंपायर पॉल रीफेल का फैसला ही सही माना गया। लंच के समय इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 72 रन था। कुक ने इसके बाद आमिर की गेंद पर थर्डमैन क्षेत्र में चौका जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया जबकि लंच के समय उनके साथ नाबाद रहे जॉनी बेयरस्टॉ (27) को फहीम अशरफ ने बोल्ड किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *