नई दिल्ली। जयपुर में 23 दिसंबर को होने वाले प्रो बॉक्सिंग मुकाबले में भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह से भिड़ने से पहले अफ्रीकन चैंपियन अर्नेस्ट अमुजु ने शुक्रवार को कहा कि वे विजेंदर को हराकर और तोड़कर छोड़ेंगे।
विजेंदर अब तक पेशेवर मुक्केबाजी करियर में नौ मुकाबले खेल चुके हैं और उन्होंने सभी में जीत दर्ज की है। विजेंदर के पास इस समय डब्ल्यूबीओ एशिया पैसेफिक और ओरियंटल सुपर मिडिलवेट खिताब हैं। अब तक 25 मुकाबलों में 23 जीत चुके अमुजु पेशेवर मुक्केबाजी में 122 दौर खेल चुके हैं और उन्होंने विजेंदर को हराने के लिए कड़ी ट्रेनिंग की है।
अमुजु ने कहा कि मैं आठ से दस घंटे की कड़ी टेनिंग ले रहा हूं। मैंने विजेंदर के अब तक के मुकाबलों को अच्छे से देखा है और वे उनका सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। मैंने बस विजेंदर के बारे में सुना है। मैं विजेंदर को उनकी पहली हार देने के लिए काफी उत्साहित हूं। घरेलू दर्शकों के बीच मैं विजेंदर को हराउंगा और तोड़कर रख दूंगा।
अफ्रीकी बॉक्सर ने कहा कि मैं आपको बताऊंगा कि मैं उनके साथ क्या करूंगा। मैं उनका शरीर नष्ट कर दूंगा और फिर सीधा हाथ तोड़कर उन्हें नाकआउट कर दूंगा। अब आप 23 दिसंबर का इंतजार कीजिए। मेरा अनुभव ही मुझे विजेंदर के खिलाफ अच्छी जगह रखेगा।