अब तक टी20 मैच के लिए BCCI नहीं देता था पैसा, MPCA को मिलेंगे डेढ़ करोड़

asiakhabar.com | December 21, 2017 | 3:50 pm IST

इंदौर। भारत और श्रीलंका के बीच होलकर स्टेडियम में होने जा रहा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच कई मायनों में इस शहर और मेजबान एमपीसीए के लिए खास है। यह कि यह इस शहर के इतिहास का पहला अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच होने के साथ एमपीसीए के लिए कमाऊ पूत भी साबित होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इसके लिए बीसीसीआई से डेढ़ करोड़ की मदद भी मिलेगी, जो अब तक देश में कहीं नहीं मिलती थी।

एमपीसीए के सीएओ रोहित पंडित ने बताया कि अब तक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए बीसीसीआई से आर्थिक मदद नहीं मिलती थी। मगर अब बोर्ड ने नियम बदल दिए हैं। इससे हमें फायदा होगा। अब बोर्ड टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी के लिए डेढ़ करोड़ की सहायता देगा। उल्लेखनीय है कि वन-डे मैच की मेजबानी में भी डेढ़ करोड़ मिलते हैं क्योंकि व्यवस्थाओं पर मेजबान संगठन को काफी खर्च होता है। भले ही टी-20 मैच छोटा होता हो, लेकिन व्यवस्थाएं इतनी ही लगती है। इसलिए अब बोर्ड ने नीति बदली है। टेस्ट मैचों के लिए 2.30 करोड़ मिलते हैं।

इंदौर में दोहरा शतक लगा चुके वीरू कमेंट्री टीम के साथ नहीं आएंगे : इंदौर में वन-डे अंतरराष्ट्रीय मैच में टी-20 अंदाज में 219* रनों की रिकॉर्ड पारी खेलने वाले वीरेंद्र सहवाग अपने अनोखे अंदाज की कमेंट्री के लिए ख्यात हैं। वे सीरीज में कमेंट्री भी कर रहे हैं, लेकिन इंदौर नहीं आने से उनके प्रशंसकों को निराशा होगी। इंदौर में कमेंट्री करने के लिए सुनील गावस्कर और संजय मांजरेकर के साथ रसेल अर्नाल्ड, ग्रीम स्मिथ, मुरली कार्तिक, जोनाथन ट्रॉट जैसे बड़े नाम आ रहे हैं।

शुरुआती पांच ओवर मुश्किल : होलकर स्टेडियम की पिच हमेशा से ही स्पोर्टिंग रही है। चूंकि मैच रात 7 बजे से शुरू होगा और मौजूदा मौसम शुक्रवार को भी रहा तो शुरुआती पांच ओवरों में बल्लेबाजों को काफी संभलकर बल्लेबाजी करनी होगी। क्योंकि पिच में नमी बनी रहेगी और गेंदबाज इसका भरपूर फायदा उठा सकेंगे। यह जरूर है कि दिन में सूर्य ने दर्शन दिए और रोशनी पिच पर पड़ी तो नमी में कुछ कमी हो सकती है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *